प्रदूषण, चिंता,तनाव,गलत खान-पान व केमिकल युक्त प्रोडक्ट उपयोग करना होता है.जिससे कई बार उम्र से पहले ही स्किन पर दुष्प्रभाव नजर आने लग जाते है.
आज हम आपको इससे इज़ात पाने वाले उपाय के बारे में बताने वाले है.जिससे आपकी त्वचा लंबे समय तक चमकदार, ताजी सी रहेगी,रिंकल,मुहांसे आप से दूर ही रहेंगे.और आपकी त्वचा 70-80 साल तक झुर्रियों से मुक्त हो जाएगी बशर्ते आपको इस उपाय को विधि पूर्वक रोज करना होगा.इसको रस को चेहरे पर लगाने मात्र से फेस पर एक नई चमक आ जाती है
अगर आप जीवन भर जवान और खूबसूरत दिखना चाहते हो तो इसके लिए आपको प्रतिदिन सुबह 20-30 एमएल एलोविरा के जूस का सेवन करना होगा.एलोवेरा एक अच्छा एंटीबायोटिक व इंटिसपेटिक होता है.ये चहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ने देता.अगर इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करते है.तो त्वचा पर किल मुहासों की समस्या भी नहीं रहेगी
Images From - Google image