दोस्तों अक्सर किसी ने आप से यह बात जरूर पूछ ही होगी कि दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई या अंडा और इसका जवाब आपके पास नहीं होगा पर आज इस जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आज इसे पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि जवाब क्या है ।
शेफील्ड यूनिवर्सिटी में रिसर्च की गई जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई थी इस दुनिया में पहले अंडा आया या मुर्गी जब अंडे को खोल कर देखा गया तो उसमें यह पाया गया कि अंडे को बनाने में ओवोकैलिडिन प्रोटीन की मुख्य भूमिका होती है जो सिर्फ और सिर्फ मुर्गियों के अंडाशय में पाया जाता है ।
इस वैज्ञानिक रिसर्च से यह साबित होता है कि अंडा मुर्गी के अंदर से ही आया है पर इस रिसर्च से यह बात सामने नहीं आई है कि मुर्गी कहां से आई है पर यह बात जरूर कही गई है कि हो ना हो मुर्गी अंडे से नहीं आई बल्कि उसका सृजन किसी अन्य तरीके से हुआ होगा पर किस दुनिया में पहले मुर्गी आई है ना कि अंडा ।
दोस्तों अब उम्मीद करते हैं कि आपको इस सवाल का जवाब जरूर मिल गया होगा यदि अब आप से यह कोई सवाल पूछे तो आप आसानी से इसका जवाब नहीं दीजिएगा कि मुर्गी इस दुनिया में पहले आए और यह भी जानकारी पसंद आए तो share करदे , धन्यवाद ।