Important General Knowledge Questions for competitive exam's in Hindi - Part 34
- टोडा जनजाति कहाँ निवास करती है - नीलगिरि की पहाड़ियों पर
- बहमनी साम्राज्य का अन्तिम सम्राट कौन था - कलीम उल्लाह शाह
- रसगुल्ला कहाँ की प्रसिद्ध मिठाई है - कोलकाता
- दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा क्या थी - फारसी भाषा
- 'सारगैसो सागर' कहाँ स्थित है - एटलाण्टिक महासागर
- पंजाब में अमृतसर नगर को किसने स्थापित किया था - गुरु रामदास
- वर्तमान में राष्ट्रीय दलों की संख्या कितनी है - 7
- भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन दो शहरों के बीच हुआ था - मुम्बई और थाणे के बीच
- भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे - श्यामा प्रसाद मुखर्जी
- 'हरित क्रांति' से सर्वाधिक उत्पादन किस खाद्यान्न का हुआ है - गेहूँ का
- लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है - सल्फर यौगिक
- भारत में सर्वाधिक लम्बाई वाला रेलवे प्रखण्ड कौन-सा है - उत्तर रेलवे
- राजस्थान नहर कहाँ से निकलती है - सतलुज
- शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है - हमारे दांत (Teeth) जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले टूट जाते है