Important General Knowledge Questions for competitive exam's in Hindi - Part 6
- अयोध्या किस नदी के किनारे पर है सरयू नदी पर है।
- संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या माना जाता है बेसबॉल
- टीपू सुल्तान की राजधानी कौन सी थी श्रीरंगपट्टनम है।
- पोलो खेल का प्रचलन भारत के कौन से राज्य में हुआ था मणिपुर में
- अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस की शुरूआत कब हुई थी वर्ष 2011 में
- ‘माई नेम इज ट्रेड’ ‘स्नो’, ‘द ब्लैक बुक’ जैसी चर्चित पुस्तकों के लेखक कौन हैं ऑरहान पामुक
- कौन सी कंपनी भारत की सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनी है रिलायंस इंडस्ट्रीज
- सुरेश रैना का संबंध किस खेल से है क्रिकेट से है।
- आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली किसके चुनाव के लिए प्रयोग की जाती है भारत के राष्ट्रपति
- दुनिया का एकमात्र पक्षी है जो वर्षा होने पर ही पानी पीता हैं Jacobin Cuckoo दुनिया का ऐसा एकमात्र पक्षी है, जो वर्षा होने पर ही पानी पीता हैं।
- सन्त कबीर ने उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर शरीर त्याग किया था मगहर
- GPS की फुल फॉर्म क्या है Global Positioning System है।